गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना के सर्दियों में पैर पसारने के खतरे को भांप अलर्ट पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल मिश्र ने आज फरमान जारी किया है कि कल से यदि कोई सड़क पर बगैर मास्क मिला तो उस पर कड़ी कार्रवाई के तहत उसे दस घंटे की तत्काल अस्थाई जेल भी भुगतनी होगी। यह अभियान लगातार एक माह तक चलेगा।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल मिश्र ने कहा कि कोरोना के बढ़ते खतरे की रोकथाम के लिए शासन के निर्देश पर यह कदम उठाने के लिए हम विवश हैं। हमंे जिले की आवाम को सुरक्षित रखने का जिम्मा है। जिसका निर्वहन बखूबी किया जायेगा। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों, उपनिरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि बगैर मास्क कोई भी घर के बाहर न मिले। ऐसा उल्लंघन करने पर बगैर मास्क व्यक्ति को गिरफ्तार कर दस घंटे की अस्थाई जेल दी जाये।