नागेंद्र टंडन की रिपोर्ट
मस्तूरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जयरामनगर में मितानिन दिवस का आयोजन किया गया । सरपंच गिरजा कमल अग्रवाल के द्वारा मितानिन को श्रीफल एवं मार्कशील्ड व मास्क फील्ड देकर के उपहार स्वरूप उनका सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि कानूनों की हर ग्राम पंचायतों में अति आवश्यकता है इन्हीं के द्वारा ही घरों की महिलाओं को जागृत किया जाता है ताकि वह समाजिक कार्यों में कंधे से कंधा मिलाकर चल सके एवं स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के बारे में मितानिनों के द्वारा ही जागरूक कर दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है जिससे उन्हें होने वाली समस्याओं से दूर रखा जाए।
मितानिनों में श्रीमती केवरा बाई बिना साहू पुष्पा ओगरे सिमा टंडन निर्मला ठाकुर मितानीन प्रसिकछीका सरोज यादव व ब्लाक समनवय हिरा यादव समस्त उपसथित रहे।